Monday, January 24, 2011

ड्राप पिलाकर सीएस ने की पोलियो राउंड की शुरुआत

अररिया : रविवार को नगर परिषद के गोढ़ी चौक आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 3 पर पांच दिवसीय पल्स पोलियो राउंड की शुरूआत सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने नवजात को ड्राप पिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो बूंद जिंदगी की यह सिर्फ नारा नहीं है बल्कि सचमुच दो बूंद से वंचित होने वाले बच्चे विकलांगता के शिकार हो जाते हैं। वहीं मौके पर मौजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने तमाम लोगों से अपने 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने की अपील की। जबकि डा. कैप्टन एस.आर. झा ने कहा कि गोढ़ी चौक पर राउंड का उद्घाटन कराने के पीछे उद्देश्य है। एसएमसी परमानंद ने इस राउंड की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डीआईओ डा. राजेश कुमार महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, बीएमसी जय कुमार झा, सुपरवाईजर सौरव कुमार, ओमप्रकाश, सेविका मोसर्रत जहां आदि मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment