Tuesday, January 25, 2011

जदयू ने मनायी जननायक कर्पूरी की 87वीं जयंती


फारबिसगंज(अररिया) : fसोमवार को जदयु के नगर कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 87वीं जयंती जदयु नगर अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि युवा जदयु के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह एवं व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप साह थे। जबकि मंच का संचालन नगर उपाध्यक्ष उमेश दास ने किया।
इस मौके पर पार्टी जन द्वारा कर्पूरी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने कर्पूरी जी के सरल जीवन को आत्मसात करने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जीवन व कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रजत रंजन, प्रमोद रजक, गोपाल राय, शमीम आलम, सुनील पासवान, शंभू मरीक, अनवर अंसारी, टिंकू साह, नवीन कुमार, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संतोष पासवान ने किया।

0 comments:

Post a Comment