Tuesday, January 25, 2011

सड़क दुर्घटना या हत्या: जांच में जुटी पुलिस


अररिया : एनएच 57 पर कुसियारगांव के निकट रविवार की रात हुई वारदात में व्यवसायी मो. सज्जाद की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। ग्रामीण जहां लूटपाट के क्रम में अपराधियों की पिटाई से उसकी मौत होने की बात बता रहे हैं, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना में हुई मौत मान कर प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक के परिजन जियाउर्रहमान ने भी पुलिस को बयान देकर सड़क दुर्घटना में सज्जाद की मौत का मामला अंकित कराया है। हालांकि पुलिस सड़क दुर्घटना से हटकर भी मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में एसडीपीओ मो. कासिम ने शंका जाहिर करते बताया कि इस घटना के पीछे कोई अन्य विवाद भी हो सकता है। चूंकि घायल जाहिद ने जिस जगह पर दुर्घटना होने की बात पुलिस को बतायी है वहां खून का एक बूंद भी नहीं पाया गया है। जबकि मृतक के पजिरनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्णिया की ओर से आने के क्रम में पीछे से एक पिकअप भान ने मोटर सायकिल में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से गाड़ी नीचे गिर गयी और अत्यधिक चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने यह बयान सज्जाद के सहयोगी खैरूगंज निवासी मो. जाहिद से पूछताछ के बाद पुलिस को दी है।
इधर कई लोग इसे हत्या का मामला से जोड़कर देख रहे हैं। चर्चाओं पर विश्वास करें तो इस मामले में सज्जाद की अन्यत्र हत्या कर सड़क दुघर्टना का रूप दिया जा रहा है। इस घटना की वास्तविकता क्या है यह अनुसंधान का विषय है। लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले को लेकर दोनों के परिवारों में उपलब्ध मोबाइल का प्रिंट आउट करने में लग गयी है।

0 comments:

Post a Comment