Sunday, January 23, 2011

एसएसबी चेतना अभियान: विकलांगों के बीच कंबल वितरण


जोगबनी(अररिया) : एसएसबी के सामाजिक चेतना अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसबी द्वारा कुल 25 विकलांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज ने कहा कि कला के माध्यम से समाज में चेतना फैलाने का यह प्रयास काफी सकारात्मक है। समाज में गरीबी एवं बेरोजगारी खत्म करने में सामाजिक चेतना अभियान कारगर है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में शांति सुरक्षा लाने में एसएसबी काफी सक्रिय है। इस मौके पर सीमांत सुरक्षा बल पटना के एपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि एसएसबी पिछले दस वर्षो से भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा सेवा और बंधुत्व के तहत सामाजिक कल्याण का कार्य करते आ रही है। सीमा क्षेत्र को सुरक्षित रखने में आप सबों का सहयोग आवश्यक है। क्योंकि बिना सहयोग का हम असामाजिक तत्वों को सीमा से मुक्त नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से जन जागरण फैला भाईचारा कायम करना है। ताकि असामाजिक तत्वों से सीमा को सुरक्षित रखा जा सके।
इस मौके पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह, विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र पासवान, शिक्षक श्याम साह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मध्य विद्यालय जोगबनी के बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगां का मनमोह लिया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment