Sunday, January 23, 2011

अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ जदयू ने दिया धरना

फारबिसगंज (अररिया) : अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज पावर सब स्टेशन पहुंचकर विरोध प्रकट किया। कार्यालय में विद्युत विभाग के किसी अधिकारी से भेंट नहीं होने पर आक्रोशित जदयू कार्यकर्ता ने कुछ देर के लिये हो-हल्ला किया तथा यहां से पूरे प्रखंड के विद्युत आपूर्ति को अनिश्चित काल के लिये ठप कर दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गया। समाचार प्रेक्षण तक विद्युत आपूर्ति पूरी तक ठप्प था। इधर जदयू के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि बेहद खराब विद्युत आपूर्ति को नियमित किये जाने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर अनुरोध किया गया। लेकिन बीच में दो दिन छोड़कर विद्युत आपूर्ति का हाल अभी तक बुरा है। कहा कि आम लोगों की समस्या को देखते हुये आपूर्ति नियमित किये जाने तक विरोध जारी रहेगा। विद्युत आपूर्ति ठप्प करवाकर कार्यरत पावर हाउस में धरना पर बैठ गये। इस संबंध में विद्युत अभियंता से जानकारी लेने हेतु संपर्क नहीं हो सका। इस दौरान नौशाद आलम, मो. शमीम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment