Sunday, January 23, 2011

भरगामा थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस


अररिया : केश डायरी उपलब्ध नहीं कराने को ले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अररिया ने सख्त कदम उठाया है तथा भरगामा थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करते इस संबंध में डीजीपी बिहार को पत्र लिखा है।
विदित हो कि अदालत में भरगामा थाना कांड संख्या 06/10 से संबंधित एसबीपी नंबर- 485/10 महीनों से लंबित है। रघुनाथपुर दक्षिण के आरोपी बने मुखिया दयानंद सिंह की ओर से अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह ने उक्त याचिका दायर की है। इस मामले में चार बार स्मार पत्र देने के बाद भी थानाध्यक्ष ने केश डायरी प्रस्तुत नही किया। जिस गंभीरता से लेते अदालत ने उसे सदेह उपस्थित होकर जवाब मांगा है, वहीं डीजीपी बिहार को थानाध्यक्ष की कार्यशिथिलता पर पत्र जारी किया है।

0 comments:

Post a Comment