Sunday, January 23, 2011

चार मुखिया के नाम वोटर लिस्ट से गायब


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के चार वर्तमान मुखिया सहित पंचायत के कई वहां के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तामगंज के मुखिया बिरेन्दर यादव उर्फ लालू, पोसदाहा पंचायत के मुखिया सूर्य नारायण यादव, नाथपुर के मुखिया जयनारायण राय एवं मधुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया अब्दुल अख्तर का नाम मतदाता सूची से गायब है। जबकि उन लोगों के द्वारा आज भी पंचायत के मुखिया के पद पर रहकर पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।
यही नहीं नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या छ: के तीन सौ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब है वहीं तामगंज एवं पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच एवं छ: के सात सौ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं किया जा सका जिसमें पंचायत समिति, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के सैकड़ों उम्मीदवार शामिल है। हालांकि इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि जिले से भेजा गया मतदाता सूची में अनियमितता थी जिसे पुन: दुरूस्त कर सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment