अररिया : केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मनरेगा योजना में नेहरू युवा केन्द्र की भागीदारी के निर्देश के बाद जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी को लेकर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर के सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्थानीय तेरापंथ भवन में आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नप अध्यक्ष हंसराज प्रसाद ने किया। इस मौके पर एनवाईके के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे ने कहा कि भारत सरकार ने गांव के लोगों की समस्याओं को दूर करने का दायित्व सौंपा है। डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि युवाओं से उम्मीद है कि इस व्यवस्था के माध्यम से मनरेगा स्कीम का उद्देश्य सफल होगा। साथ ही रोजगार से वंचित मजदूरों की गरीबी भी दूर होगी। मो. मोहसीन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग को आत्मसात कर इसे सफल बनाये। सलाहकार समिति सदस्य प्रो. बासुकीनाथ झा ने सरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए डीआरडीए व एनवाईके से क्षेत्र में काम करने के लिए लगाये जा रहे युवाओं को पहचान पत्र देने पर बल दिया। मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा को सफल बनाया है। हंसराज प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। इसी का नतीजा है कि केन्द्र सरकार मनरेगा स्कीम के बहाने एनवाईके के द्वारा गांव गांव में काम करा रही है।
0 comments:
Post a Comment