Sunday, February 13, 2011

गुरुओं की अमृत वाणी से शुरू हुआ सत्संग


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के महलगांव पंचायत अंतर्गत बोड़ैल गांव में जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय महासम्मेलन का उद्घाटन संतों की अमृत वाणी के साथ शनिवार को हुआ। हरिद्वार से पधारे स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं अन्य संतों के प्रवचन में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी।
आयोजन समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया देवनारायण यादव ने बताया कि रविवार को भी दो सत्रों में सत्यानंद जी महाराज व अन्य साधु संतो द्वारा आध्यात्मिक भजन, प्रवचन प्रस्तुत किये जायेंगे। वहीं, संतों के दर्शन को सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। इस महासम्मेलन के अवसर पर बोड़ैल, उखवा, महलगांव, टेकनी, बलुआ आदि गांव में माहौल भक्तिमय हो गया है। सम्मेलन के आयोजन में सिरवल विश्वास, लक्ष्मीकांत, परशुराम, महेश लाल, फकीर चंद्र, अचम लाल, रामचंद्र सहित अन्य ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही है।

0 comments:

Post a Comment