Monday, February 14, 2011

अररिया से भागे प्रेमी युगल कटिहार में पकड़ाए

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव आजमनगर से सात दिन पूर्व भागे प्रेमी युगल को कटिहार के कोढ़ा से बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों का न्यायालय में बयान दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को लक्ष्मण चौधरी ने अपनी बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। तहकीकात के बाद पुलिस ने आजमनगर के हीं पिंटू कुमार चौधरी के परिजनों पर दवाब बनाया। पुलिस दवाब से घबराकर प्रेमी युगल ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर एक-दूसरे से शादी कर लेने की बात स्वीकार की है।

0 comments:

Post a Comment