Sunday, February 13, 2011

मवेशी चोर भेजे गये जेल

फारबिसगंज (अररिया) : बीते दिनों बाजार समिति प्रागंण से चोरी गये आठ मवेशियों कोपुलिस के सहयोग से बलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को बरामद कर लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार मवेशी चोर बलुआ क्षेत्र निवासी मो. शमशाद तथा मो. अफरोज को फारबिसगंज पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। विदित हो कि दो दिन पूर्व विशनुदेव मंडल का आठ मवेशी चोरी कर ली गई थी।

0 comments:

Post a Comment