Sunday, February 13, 2011

आंगनबाड़ी केंद्र पर बंटी पोशाक राशि

अररिया : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या तेरह के मंडन नगर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या एक पर शनिवार को चालीस बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। कनक देवी की अध्यक्षता में आयोजित पोशाक राशि वितरण के मौके पर प्रो. आर.आर. चौधरी, महावीर प्रसाद, मुकेश मिश्रा, देवकांत झा, कृष्णकांत झा, प्रकाश मिश्रा एवं सेविका रीता मिश्रा, सहायिका अनीता कुमारी सहित बच्चों के अभिभावक व माताएं मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment