नरपतगंज (अररिया) : सोमवार के दोपहर मधुरा पश्चिम वार्ड नं. 4 में लगी भीषण आग की सूचना पर फारबिसगंज से आ रही अग्निशामक यंत्र घटनास्थल से महज कुछ दूर पहले मंडल टोला के समीप नहर पर बने पुल में फंस जाने के कारण घटना स्थल पर अग्निशामक यंत्र काफी देर से पहुंचे।
बताया जाता है कि इतनी प्रमुख सड़क होने के बावजूद भी इस पुल की चौड़ाई इतनी कम है कि कोई भी बड़ा वाहन फंस जाता है। अग्निशामक यंत्र इतनी बुरी तरह फंस गया कि ग्रामीणों को काफी मशक्कत कर पुल को तोड़कर अग्निशामक को बाहर निकाला गया। पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान, अनंत सादा, मो. भल्लू आदि ने पुल निर्माण कर्मी की लापरवाही बताते हुए कहा कि इस प्रमुख सड़क पर बने पुल की चौड़ाई इतनी कम नही होनी चाहिए तथा उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय पर अग्निशामक यंत्र घटना स्थल पर पहुंचता तो इतनी बड़ी क्षति नही होती।
0 comments:
Post a Comment