पलासी : प्रखंड के मजलिसपुर गांव में रविवार की रात्रि शादी के दौरान वर व वधू पक्षों के बीच नाच-गाने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायल बराती पक्ष के ओम प्रकाश मंडल, कृष्ण कुमार, रविन्द कुमार को उपचार हेतु पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया। जिसमें प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक डा. कुणाल शंकर ने ओम प्रकाश मंडल को बेहतर उपचार हेतु अररिया रेफर कर दिया। बराती प्रखंड के लोखड़ा गांव से मजलिसपुर आयी थी।
0 comments:
Post a Comment