बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के फड़किया गांव के स्वास्थ्य केन्द्र व हरपुर तथा महसैली गांव में उपस्वास्थ्य के स्वीकृति दो वर्ष बाद भी आज तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। जिस कारण ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकिर व असलम आदि ने बताया कि 2008-09 योजना के तहत फड़किया गांव में 6 बेड का स्वास्थ्य केन्द्र बनाने स्वीकृति सरकार ने दी थी जबकि स्वास्थ्य केन्द्र के लिये जमीन भी उपलब्ध है। परंतु विभागीय उदासीनता के कारण आज तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। वहीं एकड़ा, हरपुर, नंदनपुर, महशेली गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाना था परंतु जनप्रतिनिधि व विभागीय उदासीनता के कारण आज तक केन्द्र नही खुला है। सरकारी अस्पताल नहीं बनने से इलाके के हजारों लोग झोलाछाप चिकित्सकों पर आश्रित हैं।
0 comments:
Post a Comment