अररिया : अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन के पंथ निरपेक्ष सदस्यों की बैठक गत दिनों मिर्जापुर डोरियारे स्थित साहित्यकार हरिश्चंद्र सिंह के आवास पर संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रेहान आलम ने की। इस अवसर पर पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया। इसमें प्रो. अब्दुल बारी साकी को संयोजक, रिहान कमलदावी व हरिश्चंद्र सिंह को सह संयोजक तथा रामशरण मंडल व रामानंद सिंह को सदस्य बनाया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में बिहार एप्सो के सदस्य सह कोशी व पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी महेन्द्र नारायण पंकज भी मौजूद थे। इस अवसर पर सदस्यों ने 10 जून तक जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। यह जानकारी श्री साकी ने दी।
0 comments:
Post a Comment