सिकटी(अररिया) : सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 में लगाये गये प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बुधवार को आयोजित की गयी। चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ कमल कृष्ण सिन्हा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को गणना के दौरान आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने, पावती रशीद भरने तथा नजरी नक्शा को अद्यतन करने की जानकारी दी। वहीं बीएओ अनिल कुमार, पर्यवेक्षक लक्ष्मण पासवान तथा आइसीपीएल के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार ने प्रगणकों को तथा डाटा इंट्री आपरेटर को टैबलेट पीसी में गणना के सभी पहलुओं पर ध्यान देने की बात बतायी तथा सही सही आंकड़ा भरने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में सभी प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं डाटा एंट्री आपरेटर उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment