Monday, May 7, 2012

33627 मतदाता लिखेंगे 108 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत


अररिया : नगर पालिका चुनाव का रंग धीरे-धीरे फारबिसगंज शहर के लोगों पर चढ़ने लगा है। 25 वार्डो वाले फारबिसगंज नगर परिषद में इस बार 108 प्रत्याशी मैदान में है। आगामी 17 मई को होने वाले मतदान में 33627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं. 24 में सबसे अधिक 1935 वोटर हैं, जबकि सबसे कम 747 वोटर वार्ड नं. 12 में है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं. एक में 1741 मतदाता, वार्ड नं. दो में 1588, वार्ड नं. तीन में 1840, वार्ड नं. चार में 1212, वार्ड नं. पांच में 1512, वार्ड नं. छह में 1038, वार्ड नं. सात में 1539, वार्ड नं. आठ में 1210, वार्ड नं. नौ में 1836, वार्ड नं. दस में 1138, वार्ड नं. ग्यारह में 1236, वार्ड नं. बारह में 747, वार्ड नं. तेरह में 1336, वार्ड नं. चौदह में 1476, वार्ड नं. पंद्रह में 1018, वार्ड नं. सोलह में 1476, वार्ड नं. सत्रह में 1278, वार्ड नं. अठारह में 1158, वार्ड नं. उन्नीस में 1143, वार्ड नं. बीस में 1141, वार्ड नं. इक्कीस में 1158, वार्ड नं. बाइस में 1227, वार्ड नं. तेईस में 846, वार्ड नं. चौबीस में 1935 तथा वार्ड नं. 25 में 1798 मतदाता अपना मत डालेंगे।

0 comments:

Post a Comment