Tuesday, May 8, 2012

आंगनबाड़ी भवन तोड़ने का आरोप


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामगंज, दर्शना में निर्माणाधीन आंगनबाडी़ भवन क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप गिरदा पंचायत के पूर्व समिति सदस्य मो तबरेज आलम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सउद आलम एवं विशिस के सदस्यों पर लगाया है। श्री आलम ने इस संबंध में लिखित आवेदन बीडीओ मो. सिकंदर सौंपा है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक सउद आलम ने आरोपों को निराधार बताया।

0 comments:

Post a Comment