Tuesday, May 8, 2012

शौचालय नहीं रहने से परेशानी

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर हाट में शौचालय नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार प्रत्येक वर्ष इस हाट से हजारों रूपये राजस्व के रूप में सरकार को प्राप्त होता है। ग्रामीणों ने खवासपुर हाट पर शौचालय बनवाने की मांग की है। हटिया बासी नूर मुहम्मद, जगत नारायण भगत, पंचानंद साह, रामजी साह आदि ने बताया कि रजोखर हाट एक ऐतिहासिक हाट है जो सौ वर्ष पुराना है। हाट में चाय, पान, सब्जी, किराना, आटा, चावल सहित विभिन्न वस्तुओं की दुकानें हैं। सौरगांव, गुरम्ही, कौआचाड़ देपुरा, हलहलिया, लहसनगंज, लडुब्बा, पुरन्दाहा सहित दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन आवश्यक वस्तु की खरीददारी के लिए यहां आते हैं। परंतु शौचालय की सुविधा नहीं रहने के कारण आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

0 comments:

Post a Comment