Monday, May 7, 2012

आमान परिवर्तन की गति धीमी


नरपतगंज : बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर हुए मेगा ब्लाक के बाद भी निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है। मेगा ब्लाक के बावजूद निर्माण की गति धीमी देख लोगों में मायूसी छाने लगी है।
ज्ञात हो कि विगत 20 जनवरी से ही फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर प्रथम चरण में फारबिसगंज से राधोपुर मेगा ब्लाक चल रहा है। फिलहाल रेल यात्रा से वंचित क्षेत्र सहित आसपास के आने-जाने वाले यात्रियों को फारबिसगंज से राधोपुर तक की यात्रा सड़क मार्ग से करनी पड़ती है।

0 comments:

Post a Comment