Monday, May 7, 2012

वोटरों को लुभाने के लिए बांटे जा रहे नकद नारायण


अररिया : नगरपालिका चुनाव अब धीरे-धीरे गरमा रहा है। वार्डो में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए नकद नारायण खुले आम बांटे जा रहे हैं। कई वोटर भी ऐसे पंचवार्षिक मौकों के इंतजार में ही रहते हैं। अररिया नगर परिषद के 29 वार्डों की राजनीति का पता शराब दुकानों पर खुद-ब-खुद पता चल जाता है। जब शहर की शराब दुकानों पर देर रात महफिल जमती है और जैसे-जैसे शराब अपना रंग दिखाता है उसी तरह वहां वार्ड की स्थिति के बारे में चर्चा चल पड़ती है। नगर निकाय चुनाव बहुत बड़ा चुनाव नही माना जाता है। इसके बावजूद जिस कदर प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए पैसे व शराब बहा रहे हैं, उससे तो यही अंदाजा लगता है कि इस छोटे से चुनाव में भी पैसे का खूब खेल हो रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से इसे रोकने के ठोस उपाय नही किए जा रहे हैं।
चुनावी चर्चा सुननी हो तो शहर के अवैध शराब दुकानों पर चले आएं। जहां सुबह होते ही शहर की राजनीति की नींव रख दी जाती है और देर रात तक उम्मीदवार को जिताया व हराया जाता है। प्रत्याशी भी बेचारे पैसा को छुट्टा कर पाकेट में रख रहे हैं। ताकि पोलो मास्टर 20 रुपये में तो इंगलिश पीने वाले 60 रुपये में मान जायें। शराब पीने वाले वोटर व सपोटर की तो बात कुछ और ही है। जो दिया उसका जिंदाबाद, जो न दिया उसका मुर्दाबाद।

0 comments:

Post a Comment