Monday, May 7, 2012

यातायात कुप्रबंधन से बढ़ी जाम की समस्या


फारबिसगंज(अररिया) : सड़कों पर वाहनों की संख्या में इजाफे और यातायात के कुप्रबंधन से शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है।
फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी, नरपतगंज तथा भरगामा का ग्रामीण बाजार अथवा अन्य छोटे बड़े बाजार कोई जगह सड़क जाम से अछूता नहीं है। लेकिन निराकरण की दिशा में फिलहाल कहीं से भी ठोस पहल नहीं दिख रहा है। हाल के वर्षो में अधिकांश सड़कें नयी बन गयी। साथ ही वाहनों की बिक्री में भी अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी। जो भी नयी पीसीसी सड़कें बनी उसके किनारे या तो फुटपाथ बनाया ही नहीं गया या फिर कहीं कहीं बना भी तो वह बनने के साथ टूटता चला गया। फुटपाथ के अभाव और नयी पीसीसी सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने के कारण सड़कों की चौड़ाई सिमट कर रह गयी। परिणाम यह हुआ कि कम चौड़ी और ऊंची सड़क पर जाम और दुर्घटना की समस्या बढ़ गयी है। बहरहाल यातायात कुप्रबंधन से उपजी सड़क जाम की समस्या बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों तक पहुंच चुकी है।

0 comments:

Post a Comment