अररिया : जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच को एसबीआई जोन थ्री की बेस्ट परफार्मिग शाखा का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार बैंकिंग प्रक्रिया के पांच विभिन्न बिंदुओं के लिए दिया गया। यह जानकारी शाखा के चीफ मैनेजर वियोग कुमार ने सोमवार को दी।
अपनी शाखा के अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान का श्रेय देते हुए श्री कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि शाखा में कार्यरत सब लोगों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि इस शाखा को विगत वित्तीय वर्ष के बैंक प्रक्रिया के सभी पांच सेगमेंटों में सर्वोत्तम शाखा होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान पूर्णिया स्थित आंचलिक कार्यालय में समारोह आयोजित कर प्रदान किया गया। इसके तहत सेगमेंटल एडवांस, पर्सनल सेगमेंट, क्रास सेलिंग, खर्च में कटौती तथा ओवरआल बिजनेस में टाप रहने का पुरस्कार मिला है।
उन्होंने बताया कि इस शाखा को विगत वित्तीय साल में साढ़े सात करोड़ से अधिक का नेट प्राफिट हुआ। बैंक द्वारा पिछले साल की तुलना में 7.05 करोड़ अधिक का एडवांस किया गया। खासकर पर्सनल सेगमेंट में ब्रांच की उपलब्धि सराहनीय रही। इस सेगमेंट में 6.36 करोड़ की वृद्धि हुई।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी बीसी मिश्रा, जोसेफ आइंड, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, रणजीत कुमार पिंटू आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment