अररिया : जिले में होने वाले अधिकतर सड़क हादसे कातिल रफ्तार की कोख से जन्म ले रहे हैं। दुर्घटनाओं के पीओ पर नजर डालने से यह बात साफ तौर पर स्पष्ट होती है कि पचास प्रतिशत से अधिक हादसे राजमार्गो पर ही हुए हैं।
वाहन चलाने वाले युवाओं का बड़ा तबका अस्सी से नीचे अपनी बाइक शुरू ही नहीं करता। कम स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर जरा उनके कमेंट भी सुन लीजिए: क्या बैलगाड़ी जैसा मोटर साइकिल चलाते हैं, अरे जरा तेज चलिए न ।
0 comments:
Post a Comment