फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज बाजार के मुख्य एवं उपमार्ग स्थित दुकानों द्वारा अतिक्रमण से जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सड़क जाम से नगरवासी हलकान है।
शहर के सदर रोड स्थित छुआपट्टी रोड, माणिकचन्द रोड, रेफरल अस्पताल रोड के दोनों किनारे सड़क अतिक्रमित हो चुके हैं। कई दुकानों के छज्जे तो करीब दो-दो हाथ तक सड़क पर पसरे हैं, जिनके सहारे दुकान में बिकने वाली सामग्रियों को प्रदर्शित कर लटका दिया जाता है। वहीं कई अल्पाहार एवं मिष्ठान विक्रेताओं की भट्ठी या फिर काउंटर अतिक्रमित स्थान पर बना हुआ है। इस पर इन दुकानों में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों के वाहन पार्क रहने की वजह से आधी सड़क यूं ही जाम हो जाती है। उस पर ट्रैक्टर टेलर सहित अन्य बड़े वाहनों का आबाध यातायात, रिक्शा और टेम्पों चालकों की मनमानी गति के कारण जाम की समस्या दोगुनी हो जाती है। बताया जाता है कि अतिक्रमण की समस्या के कारण ही पूरी तरह जर्जर हो चुकी रेफरल अस्पताल रोड का जीर्णोद्धार नही हो पा रहा है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी का कहना है कि सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सहित एसडीपीओ एवं स्थानीय थाना को दंडाधिकारी एवं पुलिस बल मुहैया कराने संबंधी लिखित आवेदन न.प प्रशासन द्वारा कई बार दिया जा चुका है। जिसके उपलब्ध होते ही अतिक्रमण हटाने की अभियान चालू कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment