Monday, May 7, 2012

डिवार्मिग को लेकर संकुल स्तरीय बैठक

अररिया: अररिया प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय अररिया आरएस में संकुलाधीन में एक बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में डिवार्मिग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत वर्ग एक से आठ तक के सभी बच्चों को दिनांक 10 मई से 15 मई के बीच डिवार्मिग हेतु विभाग से आपूर्ति की गई एडमेंडाजोल की एक-एक टेबलेट खिलाई जानी है। इस बैठक में संकुल समन्वयक राज कुमार विश्वास, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव, राम प्रताप वर्मा, चमन लाल मंडल, दिलीप कुमार चौधरी, बेबी ठाकुर आदि उपस्थित थी।

0 comments:

Post a Comment