Monday, May 7, 2012

मदरसा बोर्ड की परीक्षा सुचारु रूप से संचालित



अररिया : बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा संचालित फोकनियां एवं मौलवी की वार्षिक परीक्षा तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुचारु रूप से संचालित हुई। अररिया मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए 13 एवं फारबिसगंज में पांच केन्द्र बनाए गए हैं। मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय आरएस, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आरएस, अलशम्स मिल्लिया इंटर कालेज, आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा आदि केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गई। तीसरे दिन फारसी, उर्दू एवं अरबी की परीक्षा ली गई। इस वर्ष की परीक्षा में खास बात यह रही कि लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा संख्या में परीक्षा में भाग ले रही है। इस वर्ष जिले में फौकनियां के लिए कुल छात्र 1910 एवं छात्राएं 2406 हैं जबकि मौलवी की परीक्षा में लड़के 2345 एवं लड़कियां 2805 परीक्षा में शामिल हैं। इस प्रकार कुल 4255 लड़के एवं 5211 लड़कियां परीक्षा दे रही हैं।

0 comments:

Post a Comment