भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के अंचल लिपिक के लापरवाही से दफादार एवं चौकीदारों को चार माह का वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में चौकीदार एवं दफादार संघ द्वारा डीएम को आवेदन दिया है।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रखंड सचिव मनोज पासवान का कहना है कि अंचल लिपिक शैलेन्द्र कुमार के लापरवाही से माह जनवरी से अप्रेल तक का वेतन नहीं मिल पाया है। जबकि चौकीदार राजेश पासवान, दफादार विजय शंकर, प्रदीप पासवान, चंदू मणि सिंह का कहना है कि चार माह से हम सबों को वेतन नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति आ गयी है। बच्चों का पठन पाठन बंद पड़ा है। इस संबंध में जब पूछा जाता है अंचल लिपिक से फटकार सुननी पड़ती है। दूसरी ओर अंचल लिपिक शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि अंचलाधिकारी के अवकाश पर चले जाने के कारण वेतन नहीं मिल सका है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment