जोगबनी (अररिया) : जोगबनी के नेता चौक स्थित छोटू भगत के मील परिसर में बने पांच गोदामों को एसडीएम फारबिसगंज ने शुक्रवार की संध्या सील कर दिया है। इस संबंध में नाईट गार्ड मनोज राम ने बताया कि एसडीएम गोदामों को सील कर चले गये उनके साथ एमओ भी थे। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व एसडीएम द्वारा इसी मील के एक गोदाम में बुधवार की रात्रि में ताला मारा गया था। लेकिन पुन: दो बाद शेष गोदामों को सील कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment