Monday, May 7, 2012

नौ मई को होगी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक


नरपतगंज (अररिया) : विगत एक सप्ताह से शिक्षक संघ व बीईओ के बीच मतभेद सोमवार को बैठक के बाद समाप्त हो गया। शिक्षक संघ की सभी मांगों पर बीईओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विदित हो कि शनिवार को प्रखंड के उत्तरी भाग के हेडमास्टरों के साथ गुरु गोष्ठी में सुबह आठ के बदले दस बजे पहुंचने पर शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरु गोष्ठी का विरोध किया था। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. एहसान, सचिव मदन प्र. यादव, अराजपत्रित शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिवानंद मंडल, सचिव रामानंद पासवान व बीईओ के बीच बढ़ेपारा पंचायत के नोनीया टोला के प्रधान शिक्षक बिजेन्द्र यादव ने पहल कर समझौता कराया। इसके बाद बीईओ आमीचंद राम ने नौ मई को उत्तरी व दक्षिण भाग के प्रधान शिक्षकों के साथ संयुक्त बैठक कराने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment