Monday, May 7, 2012

उच्च विद्यालय खोले जाने की मांग


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी, बौसी, मोहनी आदि पंचायत में उच्च विद्यालय नही रहने के कारण विद्यर्थियों से बीच किलोमीटर पैदल व साइकिल से हांसा व रानीगंज शिक्षा पाने को जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर छात्राओं को इतनी दूर प्रतिदिन विद्यालय जाने से अविभावकों के चेहरों पर चिंता स्पष्ट दिखाई पड़ता है। जबकि बसैटी में उच्च विद्यालय के नाम से जमीन भी उपलब्ध है। परंतु सरकारी उदासीनता के कारण उक्त जमीन को दबंग ग्रामीण अतिक्रमण भी कर लिया है। वहीं उमवि बसैटी मध्य में पर्याप्त जमीन भी है। ग्रामीण कहते हैं कि एक ओर जहां सरकार शिक्षा के लिए लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है वहीं क्षेत्र में एक भी हाई स्कूल नही रहने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे।
ग्रामीणों ने बसैटी में उच्च विद्यालय खुलवाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment