Monday, May 7, 2012

नप चुनाव: शराबियों की कट रही चांदी

फारबिसगंज(अररिया) : 17 मई को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी माहौल के रंग पकड़ने के साथ ही शराबियों की चांदी कटनी शुरू हो गयी है। चुनाव को लेकर शराब की मांग बढ़ गयी है। लाइसेंसी दुकानों के अलावा नगर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से शराब बिक्री स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगी है। संध्या होते ही शराब के शौकीन लोगों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। बताया जाता है कि कई प्रत्याशियों ने शराबियों के लिए चुनाव तक के लिए प्रत्येक दिन का कोटा भी निर्धारित कर रखा है। इधर शराबियों में कम उम्र के युवकों की भी संख्या अच्छी खासी बतायी जा रही है। शराब के बदले वोट लेने की कवायद में जुटे लोगों की निगाहें खासकर मजदूर वर्ग एवं मलिन बस्तियों पर टिकी हुई है।

0 comments:

Post a Comment