फारबिसगंज(अररिया) : शनिवार को महर्षि मेॅहीॅ परमहंस जी महाराज की 128वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय सुल्तान पोखर रोड स्थित सत्संग मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया। प्रात: काल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुन: सत्संग भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
इसके उपरांत परमहंस जी के शिष्य जयनारायण बाबा और अरूण बाबा ने धार्मिक प्रवचन दिए। इस अवसर पर भक्तों के लिए भंडारा एवं प्रसाद का भी भव्य आयोजन किया गया था। शोभायात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठानों में प्रमुख रूप से रामकुमार केसरी, विजय केसरी, प्रो. आरपी साहा, राजू साह, दिलीप यादव, शोभाकांत साह, कृत्यानंद मंडल, शंकर मंडल, परमानंद दास, नीता कुमारी, मोहनी देवी, कांति देवी, पूनम देवी, रेणुका देवी, चंद्रकला देवी आदि उपस्थित थे।
वहीं पलासी से निसं के अनुसार संत सदगुरु महर्षि मेॅहीॅ परमहंस जी महाराज की जयंती पर प्रखंड के मालद्वार गांव स्थित संतमत सत्संग मंदिर से सुबह बैंड बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी डकैता, बकेनिया, मरियाटोल, अरड़बाड़ी, कोढेली होते हुए पुन: सतसंग मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर सत्संग मंदिर में भंडारा का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रभातफेरी में रामकृपाल विश्वास, रजानंद सुहिार, नारायण साह, दयानंद यादव, शिवानंद सुतिहार, आनंदी प्रसाद विश्वास आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
उधर रानीगंज से जाप्र के अनुसार प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 128 वीं जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रानीगंज स्थित ज्ञान आश्रम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी शचिकांत जी महाराज की अगुआई में श्रद्धालुओं ने महर्षि मेॅहीॅ के चित्र पर फुल माला अर्पण किए।
वहीं दिवान टोला, बगुलाहा, काला बलुआ, खरसाही, गीतवास, खरहट सहित अन्य सभी सतसंग भवनों में सदगुरू महाराज के जयकारा के साथ जयंती मनाई गई।
उधर जोकीहाट से निप्र के अनुसार सत्संग मंदिर जोकीहाट से श्रद्धालुओं ने एक जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व जिला संतमत के अध्यक्ष सिंहेश्वर विश्वास ने किया। जुलूस जोकीहाट पुरानी हाट, धनपुरा, हाईस्कूल चौक, ठेंगापुर चौक होकर पुन: सतसंग मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर मंदिर में प्रवचन, ध्यान एवं कीर्तन भजन व मंडारा का आयोजन किया गया। प्रवचन करने वालों में बाबा नन्दलाल,सिहेंश्वर मंडल ,मोती दास आदि ने समाज एवं व्यक्ति के कल्याण के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। मौके पर जगदीश शर्मा ,जयप्रकाश भगत, राजनाथ झा, विजय दास, किरण भगत, वीणा देवी, दीपा भगत आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment