Sunday, May 6, 2012

भगोड़े व आदतन अपराधी नहीं कर पाएंगे मतदान


अररिया  : आगामी 17 मई को होने वाली नगर परिषद चुनाव में भगोड़े एवं आदतन अपराधी मतदान नही कर पायेंगे। ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी निगहबानी कर रही है। पुलिस 30 ऐसे लोगों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है जो वर्षो से फरार या फिर आदतन अपराधियों की गिनती में हैं।
एसडीओ डॉ. विनोद कुमार ने ऐसे मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया है। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अब तक 17 फरार एवं 13 हिस्ट्रीशीटर की सूची सौंपी गयी है। वहीं शनिवार तक नगर थाना पुलिस ने 132 एवं आर एस पुलिस ने 98 लोगों को धारा 107 के तहत चिन्हित किया है। जिसमें अब तक 60 लोगों ने बंध पत्र भरा है। श्री कुमार ने बताया कि चुनाव तिथि तक चिन्हित किए लोग यदि अपना बंध पत्र नहीं भरते हैं तो उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है। साथ हीं पुलिस वैसे उपद्रवियों को भी चिन्हित करने में लगी है जो चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने की मंशा रखते है।

0 comments:

Post a Comment