फारबिसगंज(अररिया), : अररिया के डीएम एम सरवणन एवं एसपी शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को फारबिसगंज कालेज में फारबिसगंज और जोगबनी नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने प्रत्याशियों को बताया कि आचार संहिता लागू है, इसलिए वे पारदर्शिता के दायरे में रहते हुए प्रचार प्रसार आदि का कार्य करें। वहीं एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि कानून के दायरे में रहने वाले प्रत्याशियों के किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन मदद करेगी। लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बाद में उन्होंने कालेज के भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
बैठक में श्री सरवणन ने जानकारी देते हुए बताया कि गलत करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा उस दिन शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी तथा फारबिसगंज और जोगबनी नप क्षेत्र में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि प्रशासन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को प्रतिबद्ध है। और हमने सभी के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
इस अवसर पर डीएम व एसपी के साथ फारबिसगंज और जोगबनी के निर्वाची पदाधिकारी क्रमश: जफर रकीब एवं कयूम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment