Sunday, May 6, 2012

आचार संहिता का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम


अररिया, : डीआरडीए सभा भवन में शनिवार को अररिया नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने की। मौके पर डीएम श्री सरवणन ने प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी अपना वार्ड छोड़ दूसरे वार्ड में नहीं घुमेंगे। डीएम ने कहा कि बिना परमिशन वाले प्रचार वाहन को जब्त कर संबंधित प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी। श्री सरवणन ने प्रत्याशियों को किसी भी सूरत में किसी के व्यक्तित्व या चरित्र के संबंध में दुष्प्रचार नहीं करने की भी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अगर प्रत्याशी किसी काम से शहरी क्षेत्र से बाहर जाना चाहते हैं तो उसके लिए निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा कि चुनावी नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री लांडे ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रत्याशियों से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता रंजन चौहान, एसडीपीओ सहित कई अधिकारी व प्रत्याशी मौजूद थे।
बाक्स के लिए
डीएम ने की समीक्षा बैठक
अररिया: समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शुक्रवार की देर शाम नगर पालिका निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम एम सरवणन ने सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी से अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार काम होना चाहिए। श्री सरवणन ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर सभी कोषांग अपने अपने कार्य व दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर कई अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment