Sunday, May 6, 2012

जमीन से बेदखल करने की साजिश, पीडि़त ने लगाई गुहार

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी जगधर ऋषिदेव ने अपनी बंदोबस्ती जमीन से बेदखल करने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। पीड़ित ने बताया कि 1956 में ही उनके दादा बनवारी ऋषिदेव को भूदान यज्ञ कमेटी पूर्णिया से 5 एकड़ जमीन बंदोबस्त मिली थी। जमीन पर उनका दखल भी है। लेकिन कुछ दिनों से उनके पड़ोसी उनकी जमीन हथियाना चाहते हैं। इस क्रम में शनिवार को सुरेश ऋषि, गीता देवी, दिनेश, राजकुमार आदि उनके घर में घुस कर तोड़ फोड़ मचाई और गाली गलौज करते हुए कई समान उठाकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से वे लोग काफी भयभीत हैं। कभी भी उनलोगों के साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती है।

0 comments:

Post a Comment