अररिया, : संतमत के संस्थापक महर्षि मेॅहीॅ परमहंस की जयंती वैसाख पूर्णिमा के दिन शनिवार को धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जिले भर के विभिन्न सत्संग मंदिरों में विशेष भजन-कीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया तथा शोभायात्राएं निकाली। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के खरैहिया बस्ती स्थित सत्संग मंदिर में आयोजित किया गया। गुरु महाराज की जयंती को ले सूर्योदय के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए तथा भजनों का दौर प्रारंभ हो गया। दैनिक भजन, विनती, आरती आदि के बाद सत्संगी भक्त श्याम लाल यादव(अधिवक्ता) व अन्य बुजुर्ग श्रद्धालुओं के नेतृत्व में आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। गुरु महाराज की भव्य तस्वीर व बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करने के बाद वापस सत्संग मंदिर में आ गयी। इसके बाद फिर से भजन व प्रवचन का दौर प्रारंभ हो गया। यह क्रम देर संध्या तक चलता रहा। इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारा में हिस्सा लेकर पवित्र प्रसाद ग्रहण किया।
जिले के कनखुदिया सहित जिले के व सीमा पार नेपाल के दर्जनों गांवों में महर्षि मेॅहीॅ की जयंती धूमधाम से मनाए जाने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही हैं। विदित हो कि गुरु महाराज ने अपने प्रारंभिक दिनों में पलासी प्रखंड के कनखुदिया गांव में लंबी अवधि तक निवास किया था। कनखुदिया गांव में आकर्षक सत्संग मंदिर विद्यमान है।
0 comments:
Post a Comment