जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाक्षेत्र के कुर्सेल गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है। जख्मी मो. अजीम को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। इस सिलसिले में मो. मुमताज ने महलगांव थाना में लिखित आवेदन देकर शफीक, तौहिद, जियाउर्रहमान, मंजर आदि पर मामला दर्ज करने की मांग की है। ज्ञात हो कि इसी विवादित जमीन को ले 2005 ई. में दोस्त मोहम्मद की हत्या का मामला न्यायालय में लंबित है। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 comments:
Post a Comment