Monday, May 7, 2012

हर किसी पर छाया कवि सम्मेलन का जादू


अररिया : विश्व का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला दैनिक जागरण द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन की जोरदार चर्चा लोगों के बीच है। हास्य कवि सम्मेलन मैला आंचल की धरती पर करवाने के लिए जागरण परिवार को हार्दिक बधाई। ऐसी बधाई देने वालों में अधिवक्ता, न्यायाधीश व प्रबुद्धजन शामिल हैं। सेवानिवृत एडीजे सह लोक अदालत अररिया के अध्यक्ष रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित कर रेणु की धरती का मान बढ़ाया है। इस भौतिक वादी युग में कवियों ने हास्य व गोतों का अद्भुत समन्वय अररिया वासियों के बीच परोसा है। वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की तनाव भरी जिंदगी में यह कार्यक्रम हंसनुमा माहौल पैदा किया है। वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के लिए दैनिक जागरण परिवार बधाई का पात्र है। वरीय अधिवक्ता देव नारायण सेन ने कहा कि हास्य एवं व्यंग्य से तनाव भरी जिंदगी को हंसनुमा बनाने की कोशिश है।
एडिशनल पीपी विनोद कुमार सिंहा ने इस कार्यक्रम को यादगार बताया। नेता अखिलेश पासवान ने इस आयोजित कार्यक्रम को समाज के प्रति समर्पित भावना बताया।

0 comments:

Post a Comment