जोकीहाट(अररिया) : अवर निबंधन कार्यालय जोकीहाट के दो वर्षो से चलान की राशि इलाहाबाद बैंक, सिसौना द्वारा जमा नहीं करने का मामला सामने आया है। बैंक द्वारा करीब चार करोड़ छत्तीस लाख रुपया जमा नहीं कराए जाने से इस राशि का ना तो सरकार कोई उपयोग कर सकी और ना ही इसके सूद का लाभ ही मिल सका। बैंक प्रबंधक बी लाल भी राशि जमा नहीं कराने की बात स्वीकार कर रहे हैं।
इस सिलसिले में जिला अवर निबंधक सुरेश कनोजिया ने बताया कि दो वर्षो से बैंक की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी रकम सरकारी कोष में जमा नहीं करायी गयी है। इस राशि का न तो सरकार को कोई ब्याज मिलता है और न ही सरकारी कोष में जमा हो रहा है। से जिला अवर निबंधक ने इसकी लिखित शिकायत इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक कोलकाता, उपमहाप्रबंधक भागलपुर, निबंधन महानिरीक्षक पटना एवं डीएम एम सरवणन को दे दी है। उन्होंने बताया कि विभाग बैंक के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहा है। इस सिलसिले में पूछने पर बैंक प्रबंधक बी लाल ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिलंब हो रहा है जल्द ही राशि का जमा करवा दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment