Sunday, January 23, 2011

मारपीट में दो जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के खुरहा टोला चरैया में लगा बिजली कनेक्शन तार खंभा से काट दिये जाने के कारण हुई मारपीट की घटना में अरुण मुखिया व नरेश मुखिया को गांव के ही विनोद व भिखर मुखिया आदि ने पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।

0 comments:

Post a Comment