Sunday, January 23, 2011

एसएसबी जवानों ने निकाली जागरूकता रैली


अररिया : अररिया के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा बल की 28वीं वाहिनी के मुख्यालय से पोलियो जागरूकता अभियान को ले निकाली गयी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसबी के सहायक सेना नायक रवि खन्ना व विशाल भल्ला, चिकित्सक डा. राजीव रंजन, सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद आदि मौजूद थे।
मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि पोलियो समाज के लिये अभिशाप है और इसे समेकित प्रयास से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने पोलियो उन्मूलन को ले समाज के हर तबके को जागरूक बनाने पर बल दिया।
इधर, एसएसबी के जवानों ने पोलियो उन्मूलन की झंडियां हाथ में ले कर बल के मुख्यालय से बस स्टैंड, एडीबी चौक से चांदनी चौक होते हुए रैली निकाली। रैली सदर अस्पताल पहुंच कर संपन्न हो गयी।
मौके पर डीआईओ डा. राजेश कुमार, डीपीओ चंद्र प्रकाश, सीएमसी परमानंद, बीएमसी जय कुमार झा, संजय झा, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे। रैली के बाद एसएमसी परमानंद ने बताया कि इस बार के राउंड में लगभग 7.99 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।

0 comments:

Post a Comment