जोकीहाट(अररिया) : इन्सानियत की खिदमत सबसे बड़ा मजहब है। उक्त बातें प्रखंड के खुटी खरैया गांव में गुरूवार को जलसा में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुये अमीनुल्लाह चतुर्वेदी ने कही। वहीं मौलवी नुरूल बसर, मौलवी मोहीउद्वीन ने कहा कि समाज को जोड़ना इस्लाम का पैगाम है। अल्लाह के बंदे को हर कुर्बानी देकर भी इंसानियत की रक्षा करना चाहिये। एक दूसरे को प्यार भी नजरों से देखना चाहिये। जलसा में चरघरिया, काशीबाड़ी, थाकी, हरदार, नौआ ननकार, केसर्रा आदि गांव कें लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये।
0 comments:
Post a Comment