Sunday, January 23, 2011

कटहल का पेड़ काटने पर मारपीट

बसैटी (अररिया) : बौंसी थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में कटहल का पेड़ काटे जाने के लेकर मारपीट हुई। पुलिस शुक्रवार को मसोमात मुस्तरी के लिखित आवेदन पर बौंसी थाना कांड संख्या 21/11 दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है। मसोमात मुस्तरी ने अपने आवेदन में कहा है कि अभियुक्तों ने उसके खेत में लगे कटहल का पेड़ काट दिया। यह बात बोलने पर गांव के ही मो. अजीमुद्दीन, मुर्तजा, नौशाद ने उसके साथ मारपीट कर पांच सौ रूपया नगदी एवं सोना, चांदी का जेबर जबरन छीन लिया। बौंसी पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।

0 comments:

Post a Comment