Sunday, January 23, 2011

मुखिया व पंस के विरुद्ध प्राथमिकी


रानीगंज(अररिया) : प्रखंड के मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत इंदिरा आवास के लाभुकों द्वारा रानीगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है,जिसमें लाभुकों की लाखों रूपये राशि के गबन का आरोप पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, डाकपाल सहित सात लोगों कें विरुद्ध लगाया गया है।
रानीगंज थाना कांड संख्या 17/11 में दर्ज प्राथमिकी में तेरह लाभुकों के हस्ताक्षर हैं। जबकि कुल 155 लाभुकों का राशि हड़पने जिक्र प्राथमिकी में किया गया है।
प्राथमिकी में सूचक बने पंचायत के वार्ड 2 के नक्षत्र ऋषिदेव पिता स्वर्गीय मोहन ऋषिदेव ग्राम इंदरपुर ने आरोप लगाया है कि इन्हें तथा अन्य लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि आवंटित हुई। परंतु उन सबों का भुगतान नहीं किया गया। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि लाभुकों के लाखों रूपये की राशि का गबन मुखिया अमला देवी, मुखिया पति पृथ्वीचंद ऋषिदेव, मुखिया पुत्र धीरेन्द्र कुमार भारती, पंचायत सचिव वाजित लाल महतो, मेरीगंज डाकघर के डाकपाल बलराम मंडल, उपमुखिया राजेश यादव, सुनील राम, रमेश यादव सहित अन्य सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी ने मिलकर कर लिया।
दर्ज प्राथमिकी में सूचक नक्षत्र ऋषिदेव के अतिरिक्त सुरेंद्र ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, ताराचंद पासवान, संगीता देवी, आशा देवी सहित अन्य बारह लाभुकों के भी हस्ताक्षर हैं। इस घटना के संबंध में रानीगंज थानाध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि धारा 406, 409, 420 भादवि के तहत इस मामले की तहकीकात आरंभ की गयी है तथा इससे संबंधित सभी मामलों पर पुलिस की पैनी नजर है।

0 comments:

Post a Comment