Monday, May 7, 2012

कालेजकर्मी चार दिन के अवकाश पर, परीक्षाएं टली


अररिया : अररिया महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी प्रांतीय महासंघ के आह्वान पर मंगलवार से चार दिन की सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। इस कारण कालेज में चल रही 11वीं की वार्षिक परीक्षा भी चार दिनों के लिए टाल दी गयी है।
इस संबंध में शिक्षकेतर कर्मचारियों की सोमवार को कालेज परिसर में बैठक आयोजित कर महासंघ के आह्वान का अनुपालन करने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता कालेज इकाई के अध्यक्ष मो.दाउद ने की। बाद में इस संबंध में सचिव विजय कुमार ठाकुर व पूर्व अध्यक्ष शिवानंद विश्वास ने संयुक्त रूप से बताया कि चार दिनों की सामूहिक अवकाश पर जाने का कदम सरकार द्वारा वादाखिलाफी व हाई कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने के विरोध में उठाया गया है। सरकार अगर कोर्ट से मामला वापस नहीं लेती है तो कालेज कर्मचारी जुलाई के पहले सप्ताह से बड़ा आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे।
इधर, कालेज कर्मियों के चार दिन के अवकाश पर चले जाने के कारण महाविद्यालय में चल रही 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं टाल दी गयी हैं। परीक्षा नियंत्रक डा.शिवनाथ महतो ने बताया कि अब ये परीक्षाएं 12 मई से होंगी। परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम कालेज के सूचना पट पर प्रसारित कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment