Thursday, December 23, 2010

मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में दी गई अहम जनकारियां


अररिया : फरवरी-मार्च में होने वाले दूसरे चरण जनगणना को लेकर आयोजित मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को कई अहम जनकारियां दी गई। जनसंख्या निदेशालय के प्रतिनिधि के रूप में आये अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनगणना में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम है। उनके द्वारा ही जमीनी स्तर पर प्रगणक अपने कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस चरण में विकलांगों का भी सर्वेक्षण होगा तथा आशा है कि प्रथम चरण में जिस तरह सफलता मिली है उसी तरह दूसरे चरण के जनगणना में भी सफलता मिलेगी। उन्होंने एक बात स्पष्ट किया कि एक मार्च 2011 को शून्य बजे के बाद की जन्म-मृत्यु की घटनाओं या नये आये व्यक्तियों के बारे में आपको जानकारी एकत्र नहीं करनी है। उन्होंने बताया कि आपके अफीनस्थ कार्य करने वाले प्रगणक को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वहीं पटना से आये रंजीत कुमार ने कहा कि एक प्रगणक के जिम्मे 800 की जनसंख्या होगी और लगभग 120 से 150 परिवार होंगे। इस मौके पर जिला जनगणना पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment