Wednesday, December 22, 2010

जिला न्यायाधीश ने किया कैंप कोर्ट

अररिया (Araria District) : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया ए.के. लाल निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय अदालत में कैंप कोर्ट किये तत्पश्चात विभिन्न अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ मोनेटरिंग सेल की बैठक किये।
मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायाधीश श्री लाल ने अपने न्यायालय कक्ष में विभिन्न मामलों से संबंधित जमानत अर्जी, अग्रिम जमानत अर्जी आदि की सुनवाई की। घंटों चले इस कैंप कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई की गयी। इस बीच माननीय न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं के बहस सुनने के दौरान कानूनी की कई सूक्ष्म पहलुओं की भी चर्चा की। अपर न्यायालय कक्ष में जहां घंटों अधिवक्ताओं की भीड़ रही तो अदालत कक्ष में बाहर न्यायार्थिगण अपने दायर मामले में सुनवाई के बाद हुये आदेशों को सुनने को काफी बेताब रहे। आज अदालत परिसर में काफी संख्या में न्यायार्थिगन पहुंचे थे, जो पुलिस की दबीस से बचने को लेकर दायर अग्रिम जमानत अर्जी के आदेश की प्रतीक्षा में घंटों जमे रहे।

0 comments:

Post a Comment